PWL 3 Auctions: भारत में पहलवानों के सबसे बड़े अखाड़े प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो गई. स्टार रेसलर सुशील कुमार को 55 लाख में दिल्ली सुल्तान के हाथों बिके हैं जो अब तक की नीलामी की सबसे बड़ी बोली है. जबकि दूसरे नंबर पर जिआर्जियन के स्टार रेसलर और 2017 विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता जीनो पेट्रीशविल रहें. जिनकों पंजाब रॉयल ने 50 लाख में खरीदा है.
नई दिल्ली. भारत में प्रोफेशनल कुश्ती के सबसे बड़े मुकाबले प्रो रेसलिंग(PWL3) लीग के तीसरे सीजन की 9 जनवरी से होने वाली शुरुआत से पहले शनिवार को लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों के बीच पहलवानों की नीलामी हुई. नीलामी में सबसे बड़ी बोली दिल्ली सुल्तान्स ने लगाई है जिसने 55 लाख रुपए में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट भारत के मशहूर पहलवान सुशील कुमार को खरीद लिया है. सुशील की बेस प्राइस 21 लाख रखी गई थी जिससे दोगुने से भी ज्यादा पर खरीदा है. जबकि दूसरे नंबर पर सबसे अधिक 50 लाख रुपए में जिआर्जियन की स्टार रेसलर और 2017 विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता जीनो पेट्रीशविल रहे. जिनको पंजाब रॉयल ने 50 लाख रुपए में खरीदा. तीसरे नंबर पर ईरान के स्टार रेसलर हसन रहीमी सब्जाली हैं जिनको हरियाणा हैमर्स ने 46 लाख रुए रुपए में खरीदा है.
सुशील कुमार और जीनो पेट्रीशविल की बिक्री इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा दामों पर हुई है. नीलामी में जो पहला खिलाड़ी बिका उसका नाम राहुल अवाड़े है जिन्हें 16.50 लाख की बोली लगाकर यूपी दंगल ने अपने पाले में कर लिया. लीग में हिस्सा ले रही 6 टीमों की नीलामी झोली में कुल 1 करोड़ 85 लाख रुपए थे जिन्हें उन्हें संभालकर खर्च करना था और ऐसे खिलाड़ियों को खरीदना था जो उनकी टीम को जिता सके. 2017 की नेशनल चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट उत्कर्ष काले को पंजाब रॉयल्स ने 9.50 लाख में खरीदा है. वीर मराठाज ने 2017 की नेशनल चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट श्रवण को 22 लाख में खरीदा है जो नेशनल चैंपियनशिप 2017 के गोल्ड मेडलिस्ट उत्कर्ष काले की बोली से बहुत ज्यादा है. दिल्ली सुल्तान्स ने 2017 के एशियन इनडोर गेम्स के कांस्य पदक विजेता संदीप तोमर को 19 लाख में झटक लिया है. 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता यूक्रेनी पहलवान यात्सेंको एंड्रे को मुंबई महाराथी ने 18 लाख में खरीदा है. हरियाणा हैमर्स ने 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता चीन की सुन यनान को 22.50 लाख में झटका है इस समय तक सबसे ऊंची दूसरी बिक्री है. पहली बड़ी खरीद भी हरियाणा हैमर्स की है जिसमें उसने 46 लाख पर ईरानी ओलंपियन सब्जाली को खरीदा है.
दाम के हिसाब से बिके पहलवान उनका देश, उनके दाम और खरीदने वाली टीम के नाम
सुशील कुमार, भारत- 55 लाख- दिल्ली सुल्तान
जीनो पेट्रीशविल, जिआर्जियन- 50 लाख- पंजाब रॉयल
हसन रहीमी सब्जाली, ईरान- 46 लाख- हरियाणा हैमर्स
हेलेन मरौलिस, यूएस, 44 लाख, हरियाणा हैमर्स
विनेश फोगाट, भारत- 40 लाख- यूपी दंगल
साक्षी मलिक, भारत-39 लाख- मुंबई महारथी
सोस्लान रामनोव, रशिया-38 लाख- मुंबई महारथी
बेक्बुलातोव्ल्यास, रशिया, 34 लाख- पंजाब रॉयल्स
ओडिनाओ फोलासाडे एडुकुओरोये- 35 लाख- मुंबई महारथी
गीता फोगाट, भारत- 25 लाख, यूपी दंगल
बजरंग पुनिया, भारत-25 लाख- यूपी दंगल
मारवा अमरी, 25 लाख- वीर मराठी
खेतीक त्सबोलोव, रशिया 24.50 लाख, हरियाणा हैमर्स
हाजी अलीव, अजरबाइजान- 23 लाख- दिल्ली सुल्तान
सुन यनान, चीन- 22.50 लाख- हरियाणा हैमर्स
श्रवण, भारत- 22 लाख- वीर मराठाज
लेवन बेरियांइडेज़, जिआर्जियन अमेनियन- 22 लाख- वीर मराठी
नतालिया वोरोबिया, रशिया- 21लाख- वीर मराठी
कोमील घासमी, ईरान- 21 लाख- यूपी दंगल
रितु फोगाट, भारत- 20 लाख- वीर मराठी
संदीप तोमर, भारत- 19 लाख- दिल्ली सुल्तान्स
यात्सेंको एंड्रे, यूक्रेन- 18 लाख- मुंबई महारथी
अल्बोरोव असलन, अजरबैजान- 18 लाख- दिल्ली सुल्तान
कोम्बा सेलेनफंटालरोक्यू, फ्रांस- 18 लाख- पंजाब रॉयल्स
जितेंदर, भारत- 16.50 लाख- पंजाब रॉयल्स
राहुल अवाड़े, भारत- 16.50 लाख- यूपी दंगल
जॉर्जी केटोव, 14 लाख-वीर मराठी
सत्यव्रत कादियान, भारत- 12 लाख- मुंबई महारथी
जेनेटनेट नीमेट, हंगरी- 11 लाख- यूपी दंगल
सुमित, भारत- 10.75 लाख- हरियाणा हैमर्स
अमेर अब्राहिम हमजा, इजिप्ट- 10 लाख-दिल्ली सुल्तान
पूजा ढांडा, भारत- 10 लाख- पंजाब रॉयल्स
सीमा, भारत- 10 लाख- मुंबई महारथी
उत्कर्ष काले, भारत- 9.50 लाख- पंजाब रॉयल्स
रितु मलिक, भारत- 7 लाख- वीर मराठी
सोमवीर, भारत- 7 लाख- यूपी दंगल
वीर देव, भारत- 6.50 लाख- मुंबई महारथी
गीता फोगाट, भारत- 6.25 लाख- दिल्ली सुल्तान
निर्मला देवी- भारत- 6 लाख- पंजाब रॉयल्स
मोनिया, भारत- 6 लाख- दिल्ली सुल्तान
रॉबलजीत सिंह रंगी, भारत- 6 लाख- हरियाणा हैमर्स
वास्कैन सिन्थिया, फ्रांस- 6 लाख- मुंबई महारथी
पूजा, भारत- 6 लाख- हरियाणा हैमर्स
रजनीश, भारत, 5 लाख- हरियाणा हैमर्स
सतेंदर मलिक, भारत- 5 लाख- मुंबई महारथी
#PWL3 auction in action! Current wallet after 57KG male and 50KG female categories:#KhelFauladi @Official_PWL #ProWrestlingLeagueSeason3 @haryanahammers @updangal @DelhiSultans @PunjabRoyals #VeerMarathas @MumbaiMaharathi @Inkhabar @NewsX pic.twitter.com/GzLUBPKdY4
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) December 23, 2017
Commonwealth Games Gold medalist @PhogatRitu taken by newly added team #VeerMarathas for Rs 20 lakh in 50KG female category#KhelFauladi #PWL3 #ProWrestlingLeague @Inkhabar @NewsX pic.twitter.com/DjDCNmlKZp
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) December 23, 2017
Commonwealth Games Gold medalist @Phogat_Vinesh goes to @updangal for a whopping Rs 40 lakh@Official_PWL #KhelFauladi #PWL3 #ProWrestlingLeagueSeason3 @Inkhabar @NewsX pic.twitter.com/EeCIFQalIo
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) December 23, 2017
2016 Rio Olympics Bronze medalist #SunYanan from China, goes to @haryanahammers for Rs 22.50 lakh@Official_PWL #KhelFauladi #PWL3 #ProWrestlingLeague @Inkhabar @NewsX pic.twitter.com/cC5VCd2Wrd
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) December 23, 2017
2017 Asian Indoor Games Bronze medalist #SandeepTomar goes to @DelhiSultans for Rs 19 lakh@Official_PWL @Inkhabar #PWL3 #ProWrestlingLeagueSeason3 @NewsX @Inkhabar pic.twitter.com/7YmtONHSvy
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) December 23, 2017
With a base price of Rs 21 lakh, Iran's Hassan Rahimi Sabzali, 2016 Rio Olympics Bronze medalist, goes to @haryanahammers for Rs 46 lakh. Highest bid till now.@Official_PWL @Inkhabar #PWL3 #ProWrestlingLeagueSeason3 pic.twitter.com/TuGtwlSje4
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) December 23, 2017