शर्मनाक: पाक अभिनेता ने कहा- मेरा अवार्ड कश्मीर में बलिदान दे रहे जिहादियों को समर्पित

पिछले दिनों देश में एक अगल ही बहस चल रही थी क्या पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने देना चाहिए या नहीं. बहुत से बुद्धिजिवियों ने पाक कलाकारों के भारत में काम करने का पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने दलील दी कि आर्ट और कल्चर को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए.

Advertisement
शर्मनाक: पाक अभिनेता ने कहा- मेरा अवार्ड कश्मीर में बलिदान दे रहे जिहादियों को समर्पित

Admin

  • May 16, 2017 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पिछले दिनों देश में एक अगल ही बहस चल रही थी क्या पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने देना चाहिए या नहीं. बहुत से बुद्धिजिवियों ने पाक कलाकारों के भारत में काम करने का पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने दलील दी कि आर्ट और कल्चर को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए. 
पाक कलाकारों का विरोध करने वालों को छोटी सोच और ओछी मानसिक्ता वाला कहा गया. दोनों में से कौन सही है और कौन गलत ये आपको तय करना है. हमारा काम है आपतक खबरों को लाना और पाकिस्तान से एक ऐसी ही खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं.
 
दरअसल पाकिस्तान टीवी सीरियल के एक कलाकार हैं फैजल कुरैशी. एक सम्मान समारोह में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने माइक लेकर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जो बातें बोलीं वो निश्चित तौर पर आपको भीतर तक चुभ जाएंगी.
 
 
उन्होंने कहा कि-  मैं ये अवार्ड कश्मीरियों के नाम करता हूं जो वहां अन्याय और अत्याचार सहते हुए बलिदान दे रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वो इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. पाकिस्तान की जनता उनके साथ है. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाकर फैजल के बयान का स्वागत करते हैं. 

Tags

Advertisement