Advertisement

Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: इडी के सामने जैकलीन ने कबूला सुकेश से महंगे तोहफे लेने की बात

Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: मुंबई. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, इस मामले में शुरू से ही अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस ( Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case ) का नाम सामने आ रहा है. इस मामले में जैकलीन ने ED के सामने अब कबुला है कि […]

Advertisement
Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: इडी के सामने जैकलीन ने कबूला सुकेश से महंगे तोहफे लेने की बात
  • December 18, 2021 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case:

मुंबई. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, इस मामले में शुरू से ही अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस ( Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case ) का नाम सामने आ रहा है. इस मामले में जैकलीन ने ED के सामने अब कबुला है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे और बेष कीमती तोहफे दिए थे.

जैकलीन ने सुकेश से लिए ये तोहफे

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस ने ईडी के सामने यह बात कबूल की है कि कॉनमैन सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया, ”मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते वीन अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से गुची, चैनल के दो डिजाइनर बैग्स, दो गुची के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.’

Da-bangg टूर से बाहर हुई जैकलीन

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले ( Sukesh Chandrashekhar money Laundering Case ) में नाम आने के चलते अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस को सलमान खान की Da-bangg टूर का हिस्सा नहीं है. बता दें बीते दिनों ईडी ने जैकलीन की विदेश यात्रा पर रोक लगाते हुए उन्हें फिर से समन भेजा था.

जैकलीन और सुकेश की फोटोज़ हुई थी वायरल

बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें शेयर कर लोग जैकलीन से सवाल कर रहे थे.

बता दें कि सुकेश पर रैनबैक्सी के प्रमोटर को जेल से बाहर लाने के लिए उनकी पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा था. इस मामले में ईडी पहले भी जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple, suspect killed: गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश पर गोल्डन टेंपल में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Omicron Patients Vs Covid Patients ओमिक्रॉन के मरीजों को अन्‍य कोविड मरीजों से क्‍यों रखा जा रहा हैं अलग

 

Advertisement