Home > Chunav > ‘राज्य से सभी ओसामा बिन लादेन का सफाया सुनिश्चित करना है…’,  हिमंत बिस्वा सरमा के विवादित बयान से चढ़ा सियासी पारा

‘राज्य से सभी ओसामा बिन लादेन का सफाया सुनिश्चित करना है…’,  हिमंत बिस्वा सरमा के विवादित बयान से चढ़ा सियासी पारा

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमें राज्य से सभी ओसामा बिन लादेन का सफाया सुनिश्चित करना है. ओसामा के पिता का क्या नाम था? उन्हें शाहबुद्दीन कहा जाता था.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 4, 2025 1:59:03 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. दो दिन बाद 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान होगा. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक विवादित बयान देकर बिहार में सियासी पारे को और बढ़ा दिया है.

 राज्य से सभी ओसामा बिन लादेन का सफाया सुनिश्चित करना है-हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा“रघुनाथपुर आने से पहले मैंने सोचा था कि मैं भगवान राम, भगवान लक्ष्मण और देवी सीता के दर्शन करूंगा लेकिन मुझे बताया गया कि यहां कई राम, लक्ष्मण और सीता हैं और ओसामा भी है. तो मैंने पूछा ओसामा कौन है? यह ओसामा पहले वाले ओसामा बिन लादेन जैसा है. हमें राज्य से सभी ओसामा बिन लादेन का सफाया सुनिश्चित करना है. ओसामा के पिता का क्या नाम था? उन्हें शाहबुद्दीन कहा जाता था.”

 ‘शहाबुद्दीन के परिवार ने हत्याओं में बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘

बिस्वा सरमा ने आगे कहा, “हमारे रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन और उनके परिवार ने हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, हमें इस कलंक को मिटाना होगा. यह मुश्किल नहीं है. जब शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ तो लोगों को लगता था कि लालू यादव हैं, मुलायम सिंह यादव हैं, राम मंदिर कैसे बनेगा, लेकिन इस देश ने दिखा दिया कि अगर इस देश में लालू यादव, मुलायम सिंह यादव हैं, तो इस देश में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह भी हैं.”

दो चरणों में होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए मतदान होगा. बिहार में सामान्य वर्ग की 203 सीटें, एससी वर्ग की 38 सीटें और एसटी वर्ग की 2 सीटें हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को मतगणना के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

Advertisement